गोंडा : रसूख के आगे नियम-कानून छोड़िए बच्चों की सुरक्षा भी ताक पर है। परिवहन विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि यहां 130 स्कूली वाहन अनफिट हैं। फिटनेस कराने के लिए प्रबंधकों को वाहन के साथ आरटीओ कार्यालय बुलाया गया था। इसके लिए रविवार को कार्यालय खोला गया। लेकिन, आठ वाहन ही आए। कई कमियां पाई गई। इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों को अंतिम नोटिस भेजी जा रही है। पंजीयन निरस्त करने को लेकर कवायद शुरू करने का दावा किया जा रहा है। आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत 50 स्कूलों के 130 वैन, बस व मिनी बस अनफिट है। माना जा रहा है कि इसमें कैमरे, स्पीड ब्रेकर आदि नहीं लगाए गए हैं। शायद इसी वजह से वाहनों का फिटनेस नहीं कराया जा रहा है। लेकिन, इन्हीं अनफिट वाहनों से बच्चे ढोए जा रहे है। कुछ टैक्स चोरी करने के लिए पंजीकरण ही नहीं कराए हैं। इनके रसूख के आगे विभागीय अधिकारी मूक हैं। इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ सकता है अभिभावक इन बातों पर रखें नजर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






