नागरिकता संसोधन अधिनियम गोष्ठी एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कालेज बेलसर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने विद्यालय के संस्थापक शीतला प्रसाद सिंह की प्रतिमा व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएए पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि यह नागरिकता देने के लिए है न कि छिनने के लिए। इस कानून पर किसी प्रकार का संशय, किसी को नही होना चाहिए। उन्होंने तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के 100 वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय परिसर में एक पौध रोपित किया।
कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष व शिक्षक नेता अजीत सिंह ने किया। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के अशोक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, पूर्व प्रधान सुरेश दत्त उपाध्याय, प्रधान रज्जन बाबा, देवी सिंह, प्रधान रामकृपाल सिंह, राघवराम तिवारी, अजय सिंह, राज बहादुर सिंह, शिवशंकर सिंह, दिनेश त्रिपाठी, रणधीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






