बाबागंज (गोंडा)। क्षेत्र के सदाशिव बाजार में बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी पकड़ने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम ने शनिवार को छापा मारा। इस दौरान आधा दर्जन लोग लपेटे में आए। मामले में विद्युत चोरी अधिनियम के तहत छह लोगों के खिलाफ थाना इटियाथोक में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि सदाशिव बाजार में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। शुक्रवार की देर शाम उनके नेतृत्व में इटियाथोक व मेहनवन विद्युत उपकेंद्र की टीम में शामिल अवर अभियंता धानेपुर अजय कुमार, पवन कुमार, जियाउद्दीन, रमेश यादव, महेश शुक्ला, शशिकांत श्रीवास्तव, अतुल सिंह, रामगोविंद, रमेश शुक्ला, हरिओम पांडे सहित संविदाकर्मियों की टीम ने यहां पर हो रही बिजली चोरी को लेकर स्कूल, कॉलेज, दुकानों व घरों में छापा मारा। इस दौरान आधा दर्जन लोग बिजली चोरी करते पाए गए।
टीम की अगुवाई कर रहे उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि सदाशिव बाजार में शत्रुघ्न द्विवेदी के सदाशिव इंटर कॉलेज में चोरी से बिजली का प्रयोग किया जा रहा था। इसके अलावा टीम ने सदाशिव बाजार के ही नंद कुमार, रामभवन वर्मा, मोहित दुबे निवासी सदाशिव बाजार, यज्ञराम मिश्रा निवासी सदाशिव बाजार, रानू मिश्रा भी मीटर से विद्युत की लाइन काटकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। इन लोगों ने सदाशिव बाजार में कई दुकानदारों को बिजली मुहैया करा रखी थी। मामले में उप खंड अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा ने थाना इटियाथोक में सभी छह लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि उप खंड अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






