बालपुर (गोंडा)। कोतवाली देहात क्षेत्र के बालपुर परसपुर रोड पर अवस्थी पुरवा कठौवा पुल के पास शराब के नशे में अधेड़ व्यक्ति सड़क किनारे पानी से भरे खाईं में गिर गया जिसमें उसकी डूबकर मौत हो गयी। सुबह गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें की खीरी लखीम पुर थाना मैकल गंज निवासी सीता सिंह (55) डोमा कल्पी गांव में काबुल सरदार के यहां मजदूरी करता था। शनिवार देर शाम परसपुर रोड पर कठौवा पुल के पास ठेके पर शराब पीने गया था। रात करीब 10 बजे नशे की हालत में सीता सिंह सड़क किनारे खाई में गिर गया। नीचे गडढ्े में पानी भरा हुआ था। जिसमें डूबकर मौत हो गयी। सुबह गांव वालों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा कराकर पीएम के भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






