गोंडा: शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की बीमारी से बचाने के लिए रविवार से अभियान शुरू किया गया। महिला अस्पताल में बनाए गए बूथ पर नवजात को पोलियोरोधी दवा पिलाते हुए डीएम डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि पांच साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने की जिम्मेदारी हरेक नागरिक की है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि अभियान के दौरान 0-5 वर्ष की उम्र तक के लक्षित कुल 5 लाख 69 हजार 616 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक दी जाएगी। रविवार को 1977 बूथ दिवसों पर बच्चों को पोलियोरोधी दवा दी जा रही है। 1171 टीमें सोमवार से घर-घर जाकर ड्रॉप पिलाएंगी। पांच दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद भी छूटे हुए लक्षित बच्चों को सोमवार 27 जनवरी को पोलियोरोधी दवा दी जाएगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डॉ. एपी मिश्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. देवराज, शेषनाथ सिंह, डॉ. मलिक आलमगीर सहित अन्य मौजूद थे। वैसे पोलियो अभियान पर ठंड का असर दिखा। ठंड के कारण अधिकांश बूथों पर सन्नाटा रहा। महिला अस्पताल के बूथ पर दोपहर दो बजे तक 126 बच्चों को दवा पिलाई गई थी। यहां पर तैनात कर्मी ममता सैनी, लता व चांदनी ने वार्ड में भर्ती बच्चों को लाकर दवा पिलवाई। बेलसर में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक वंदना सिंह ने बच्चों को उपहार का वितरण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






