हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसमें जिले की भी दो बालिकाओं का चर्चा में शामिल होने के लिए चयन हुआ है। प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा जिले के सभी विद्यालयों में लाइव दिखाई जाएगी। इसके लिए डीआईओएस डॉ.आरके जायसवाल ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा है।
बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश में 18 फरवरी से होंगी। परीक्षाएं पूरी तरह नकलविहीन कराने की तैयारी है। प्रधानमंत्री प्रत्येक जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्री-बोर्ड परीक्षा जैसे कांसेप्ट सभी जिलों को दिए हैं। इसके बावजूद वे परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों के साथ परीक्षा चर्चा करेंगे। इस चर्चा के पीछे उद्देश्य यही कि प्रधानमंत्री विद्यार्थियों की समस्याएं और तैयारी को लेकर पूछेंगे और उनके प्रश्नों के जवाब देंगे। साथ ही विद्यार्थियों को कम समय में बेहतर तैयारी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे।
प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचने के बारे में भी आवश्यक बातचीत करेंगे। इसलिए यह परीक्षा पर चर्चा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस परीक्षा के लिए जिले के ग्रीन फील्ड एकेडमी स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा प्रिया सिंह चौहान और अजमानी इंटर नेशनल स्कूल की छात्रा निधि द्विवेदी चर्चा में शामिल होंगी। इसके लिए शहर की दोनों बेटियों ने आनलाइन आवेदन किया था। इसमें उनका चयन किया गया। प्रधानमंत्री की इस चर्चा में सभी जिलों के दो विद्यार्थी शामिल होंगे।
विद्यालयों में दिखाया जाएगा सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा 20 जनवरी को सुबह 11 बजे करेंगे। इसमें देश भर के तमाम बच्चे शामिल होंगे। चर्चा सभी बच्चों को दिखाई जाए। इसके लिए डीआईओएस डॉ. आरके जायसवाल ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे लोग अपने विद्यालयों में प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करें। इसके लिए टीवी सेट आदि नहीं है तो उसे कराए पर मंगाकर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को दिखाया जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






