उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरीI के तहसील मोहम्मदी के गाँव मगरेना की है, जहाँ से होते हुए हाइवे रोड मोहम्मदी से पुवायां के लिए गया है। इन दिनों उस रोड की हालत बहोत खराब हो चुकी है कई वर्षों से कार्य चलने के उपरांत भी गांव के अंदर रोड का निर्माण नही हो पाया है। इसका खामियाजा गाँव वालों,आने-जाने वाले स्कूली बच्चों को,यात्रियों को बहुत मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कईलोग तो फिसल कर गिर जाते है, जिन्हें काफी चोट भी आ जाती है। इस बात को लेकर सरकार चुप्पी साधे हुए बैठी है। कोई भी कार्यवाही नही हो रही है। गांव वालों का कहना है कि इस रोड का निर्माण जल्द करवाया जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






