लखीमपुर खीरीI के पलिया कला में नानपारा से मैलानी जाने वाली ट्रेन को हाईकोर्ट के आदेश के तहत भारतीय रेल विभाग द्वारा बंद होने के आदेश के बाद रवि गुप्ता इस क्षेत्र की समस्या को लेकर आगे बढ़ कर आए समाजसेवी व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने रेल मंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन पलिया तहसीलदार आशिष सिंह को सौंपा जिसमें कहा गया है कि माननीय न्यायालय ने रेलवे एवं वन विभाग की बात तो सुनी गई लेकिन नानपारा से मैलानी के बीच रहने वाले 50 से 60 लाख की आबादी को अनसुना कर दिया गया नतीजा यह हुआ कि इतनी बड़ी आबादी के आवागमन का मात्र एक साधन ट्रेन को जो कि दुधवा नेशनल पार्क से होती होकर गुजरती है उसे बंद करने का निर्णय सुना दिया। बातचीत में रवि गुप्ता ने कहा कि हम अपनी बात न्यायालय में एक रिट के माध्यम से रखेंगे। मैलानी से नानपारा चलने वाली ट्रेन अगर बंद होती है तो हमारा पलिया इलाका सौ वर्ष पीछे चला जायेगा 7 पन्नों का ज्ञापन रवि गुप्ता ने तहसीलदार महोदय को अपनी पूरी टीम के साथ सौंपा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी लखीमपुर, डीआरएम रेलवे लखनऊ, सांसद एवं विधायक को भी एक-एक प्रति रजिस्ट्री की गई है। रवि गुप्ता के साथ नितिन, महताबआलम एडवोकेट सुरेश शुक्ला, तनुजा सिंह, बीना गुप्ता, सविता तिवारी, ममता जायसवाल, रामचंद्र शुक्ला, निरंकार प्रसाद बरनवाल, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर वीरेंद्र वर्मा, आकाश गुप्ता, रामसेवक, गोलू अग्रवाल, नाहर सिंह, सक्षम शुक्ला, वीरेंद्र देओल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






