मोहम्मदी। पुरानी रंजिश में मारे गए पूर्व प्रधान के चालीसवें की वीडियो बनाना प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र को महंगा पड़ गया। इससे गुस्साए एक पक्ष के छह-सात लोगों ने स्कूल पहुंचकर बच्चों के सामने ही शिक्षामित्र की असलहों की बटों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे शिक्षामित्र लहूलुहान हो गया। घटना से डरे बच्चे चीखते-चिल्लाते घरों को भाग गए। घायल शिक्षामित्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खजुरिया गांव निवासी शिक्षामित्र जफर अहमद गुरुवार दोपहर 12 बजे गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे थे। तभी अचानक गांव के छह-सात लोग असलहा लेकर स्कूल में आ धमके और शिक्षामित्र को पकड़कर असलहों की बटों से उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इससे शिक्षामित्र लहूलुहान हो गया। साथ ही दोबारा पढ़ाने आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर चले गए। शिक्षामित्र की पिटाई के दौरान स्कूल के बच्चे रोने-चिल्लाने लगे और जान बचा कर अपने घरों को भाग निकले। हमलावरों के जाने के बाद घायल शिक्षामित्र ने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी लेकिन कॉल न लगने पर वह किसी तरह कोतवाली पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक को पूरी घटना बताते हुए पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। उधर, शिक्षामित्र पर हमले की सूचना से शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया। शिक्षकों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसी गांव में 40 दिन पहले पूर्व प्रधान इलियास की गांव के लोगों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। जिनका आज चालीसवां था। आरोप है कि उक्त शिक्षामित्र पूर्व प्रधान के चालीसवें में वीडियोग्राफी कर रहा था। इस वजह से मारपीट की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






