सिकंद्राबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के वामा सारथी गीत के विमोचन पर लखनऊ स्थित यूपी-112 मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें नीमगांव थाने में तैनात महिला सिपाही ने एसिड पीड़िता के दर्द का मंचन किया। डीजीपी ने उसे सम्मानित किया। जबकि राज्यपाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन जिले पर भी होने चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत एसिड अटैक, दहेज प्रथा, बाल विवाह, कन्या भ्रूण आदि पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत हुए। इसमें नीमगांव थाने की महिला सिपाही शैंकी बंसल ने एसिड अटैक पीड़िता के दर्द की भावुकता को दर्शाया। डीजीपी ओपी सिंह ने इसकी सराहना करते हुए महिला सिपाही को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सराहना करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जिले पर होने चाहिए। बता दें कि शैंकी बंसल मूलत: बागपत जिले के थाना चांदीनगर के गांव भागौट निवासी है और 2019 बैच की रिक्रूट आरक्षी है। 17 दिसंबर को इनकी पहली तैनाती नीमगांव थाने में हुई है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि महिला सिपाही की इस उपलब्धि से थाने का नाम रोशन हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






