पुलिस को मिली तमंचा लहराने वाले की फोटो, पकड़ा-एक माह पहले आरोपी ने युवक से की थी अभद्रता
मोहम्मदी। कोतवाली पुलिस ने युवक की तमंचे के साथ फोटो वायरल होने पर उसे उसके घर से मय तमंचा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक एक माह पहले कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजिदपुर बौआ निवासी छत्रपाल का गांव के एक युवक से विवाद हुआ था। जिससे नाराज गोकर उसने तमंचे के साथ युवक के घर आकर उससे गाली गलौज किया था। पीड़ित युवक ने तमंचा लहराने की फोटो मोबाइल से खींच कर पुलिस को दी। जिस पर एसआई कृपेंद्र कुमार ने मंगलवार की शाम आरोपी युवक के घर दबिश देकर उसे दबोच लिया। आरोपी ने घर में मौजूद 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस भी सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच एसआई मुस्ताक अहमद को सौंपी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






