लखीमपुर खीरीI के पलिया में क्षेत्राधिकारी राकेश नायक ने रोड़ पर खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इससे वाहन चालकों में खासा हड़कम्प मच गया। उल्लेखनीय है कि रोड पर खड़े वाहनों की वजह सेजाम लग जाता है, इससे लोगों को तमाम दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है, इसके मद्देनजर क्षेत्राधिकारी ने यह कार्यबाही की है जानकारी के अनुसार नगर के स्टेशन रोड पर एचडीएफसी बैक के सामने रोड खड़ी गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा जेसीबी की मदद से थाने पंहुचा दिया। क्षेत्राधिकारी राकेश नायक ने बताया है कि अब नगर के मुख्य रोडो पर खड़े वाहनों के खिलाफ प्रतिदिन चेकिंग और कार्रवाई की जाएगी। वाहन जब्ती के संग गश्त के दौरान उन्होंने वाहन चालकों को भी समझायाकि वह रोड़ पर वाहन ना खड़ा करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






