बलरामपुर। मजिस्ट्रेटों की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच टीईटी कराई जाएगी। नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तैयारियां शुरु कर दी गई है। जिले के सात केंद्रों पर 22 दिसंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जाएगी।
डीएम कृष्णा करुणेश ने सभी मजिस्ट्रेटों, परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार शुक्ल को शिक्षक पात्रता परीक्षा का ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। डीआईओएस महेंद्र कुमार कन्नौजिया ने बुधवार को बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए डीएम की तरफ से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व नकलविहीन ढंग से परीक्षा कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। शिक्षक पात्रता परीक्षा जिले में दो पालियों में कराई जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा में एमएलके पीजी कॉलेज में सदर एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव, एमपीपी इंटर कॉलेज में उतरौला एसडीएम अरुण कुमार गौड़, गर्ल्स इंटर कॉलेज में तुलसीपुर एसडीएम विनोद सिंह, डीएवी इंटर कॉलेज तहसीलदार उतरौला नरेंद्र राम, एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में तहसीलदार सदर रोहित मौर्य, बीएवी इंटर कॉलेज भगवतीगंज में अपर एसडीएम नवीन कुमार श्रीवास्तव व सीएमएस इंटर कॉलेज बलरामपुर में बीडीओ सदर/तुलसीपुर राजेश कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 10 से 12.30 बजे तक होगी। द्वितीय पाली में एमएलके पीजी कॉलेज में बीडीओ गिरीश कुमार पाठक, एमपीपी इंटर कॉलेज में जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा, बालिका इंटर कॉलेज में नायब तहसीलदार सदर प्रहलाद व डीएवी इंटर कॉलेज में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी को मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात किया गया है। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से सायं पांच बजे तक होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






