*नवीन मण्डी में एसडीएम के नेतृत्व में प्याज भण्डारण का लिया गया जायज़ा*
रूदौली (अयोध्या)जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देश पर एसडीएम विपिन सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गुरुवार की दोपहर नवीन मंडी रूदौली का औचक निरीक्षण कर मंडी में थोक व्यापारियों के गोदामो में प्याज भंडारण की स्थित का जायजा लिया।
एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार ही भंडारण करें। अधिक भंडारण करने पर कार्रवाई की जाएगी। प्याज आने पर उसे बाजार में भी भेजें ताकि प्याज के दाम स्थिर रह सकें। बताते चले कि इन दिनों दाम बढ़ने पर रसोईघर से प्याज गायब हो गई है। प्याज के बढ़ते दाम पर अंकुश लगाने के लिए शासन की ओर से प्याज के अधिक भंडारण पर रोक लगाई गई है। प्याज का भंडारण देखने के लिए एसडीएम विपिन सिंह ने गुरुवार को सीओ डॉ0 धर्मेन्द्र यादव,मंडी सचिव विनय शंकर राय व पूर्ति निरीक्षक रुदौली विनोद यादव,मवई लालमन प्रसाद के साथ सरांयपीर में स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने मंडी में जाकिर अली इस्माइल अली एंड कम्पनी,सईद अहमद एंड कम्पनी,मो0 शमीम एंड कम्पनी के गोदामो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी में कुल 23 कुंतल प्याज ही स्टाक में मिला। एसडीएम ने कहा कि औचक निरीक्षण में प्याज का अनाधिकृत भंडारण मिला तो कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार लोगों को उचित मूल्य पर प्याज मिल सके। इसके लिए बाजार में प्याज की पर्याप्त आपूर्ति रहे। मुनाफा एक निर्धारित सीमा तक ही स्वीकार किया जाएगा। लेकिन अधिक मुनाफाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






