गन्ना मूल्य न बढ़ाए जाने से आक्रोशित किसानों ने किया हाईवे जाम
कुचेरा बाजार। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार तीसरी बार गन्ने का मूल्य न बढ़ाए जाने से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग जाम कर दिया। इससे आधे घंटे तक मार्ग जाम रहा। दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित किसानों को हटाया। तक जाकर राहगीरों को राहत मिली।
भारतीय किसान यूनियन मिल्कीपुर के तीन वर्षों से गन्ने का मूल्य न बढ़ाए जाने के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने 2 दिन पूर्व खंड विकास अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर के सामने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया था।
नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने 11 दिसंबर को इनायत नगर बाजार में थाने के सामने फैजाबाद रायबरेली रोड जाम किए जाने की चेतावनी भी दी थी जिस क्रम में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नन्हे सिंह के नेतृत्व में मिल्कीपुर के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे इनायतनगर स्थित तहसील तिराहे पर एकत्र होकर फैजाबाद रायबरेली रोड जाम कर दिया तथा सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह सहित इनायत नगर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और नाराज तथा उग्र भारतीयों कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने में लग गए। काफी मान मनौव्वल के बाद उग्र तथा आक्रोशित भाकियू नेता माने और अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी को सौंपा।
लगभग आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया जा सका।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






