36 लाख की स्मैक बरामद, लग्जरी कार सवार दो तशकर गिरफ्तार
मवई अयोध्या
मवई पुलिस ने शनिवार की देर रात लग्जरी वरुणा कार सवार दो स्मैक तशकरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 290 ग्राम स्मैक तथा 80520 रुपये की नगदी बरामद की है। उप निरीक्षक एस टी एफ गोमती नगर मनोज पाण्डेय ने चौकी इंचार्ज सैदपुर जय किशोर अवस्थी को सूचना दी कि दो स्मैक तशकर स्मैक लेकर अमेठी जनपद से अयोध्या जनपद के मवई थाना की सीमा कामाख्या भवानी के निकट बने गोमती नदी के पुल से रूदौली की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज सैदपुर जय किशोर अवस्थी ने हमराही आरक्षी राकेश कुमार यादव व आरक्षी गौरव उपरेती और एसटीएफ टीम के उपनिरीक्षक मनोज पांडेय हमराही हेड कांस्टेबल राजेश मौर्य,हेड कांस्टेबल अशोक गुप्ता,रुद्र नारायण,अंजनी,संतोष सिंह,उपेन्द्रनाथ त्रिपाठी के साथ कामाख्या भवानी के निकट बने बैरियर पर पहुँच गये उसी समय एक लग्जरी वरुना कार U P 32 CK 7407 बैरियर के पास आई जिसे रोका गया तो कार के रुकते ही पुलिस कर्मियों ने उसे घेर लिया। उस पर बैठे दो तशकर को हिरासत में लेकर जामा तलाशी ली तो बाराबंकी शहर के कटरा के रहने वाले मो0 आफताब पुत्र रमजान के पास से 190 ग्राम स्मैक तथा 40520 रूपये की नगदी तथा जनपद गोण्डा के थाना नवाबगंज लालपुर लमती के नरसिंह मिश्रा पुत्र स्व0 रामदेव मिश्रा के पास से सौ ग्राम स्मैक व 40000 रूपये की नगदी मिली। इसके अलावा दोनों के पास से एक सैमसंग तथा एक नोकिया कम्पनी का मोबाईल से भी बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 36 लाख बताई जा रही है। दोनों अभियुक्तों को मुकदमा अपराध संख्या 372/19 तथा 373/19 धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






