ब्रेकिंग।
अयोध्या।
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाबरी विध्वंस की पहली बरसी पर जिला प्रशासन अलर्ट। 6 दिसंबर बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट। जोन व सेक्टर में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट। पूरे सेक्टर को बांटा गया 4 जोन में। अयोध्या जोन व नगर निगम जोन 2 में अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व को जिम्मेदारी। राम जन्मभूमि ए,राम जन्मभूमि बी, कटरा ए,कटरा बी,लक्ष्मण घाट, नयाघाट,रायगंज,मोहबरा व कारसेवकपुरम को भी बनाया गया सेक्टर। नगर जोन के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे प्रदीप कुमार यादव मुख्य राजस्व बहराइच। भदरसा जोन में रहेंगी एसडीएम ज्योति सिंह। रुदौली जोन में एसडीएम विपिन कुमार सिंह। पूरे नगर क्षेत्र के प्रभारी के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट होंगे तौनत। सभी जोन व सेक्टर में पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती। 6 दिसंबर 1992 को गिराया गया था विवादित ढांचा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






