मजरा खैरी गौढी मैं सुरजीत सिंह को बाघ ने बनाया निवाल
जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन ग्राम पंचायत दललाज पुर खैरी गौढि के निवासी हैं जिन का नाम सुरजीत सिंह सन ऑफ दिलीप सिंह दिन में 2:00 बजे के करीब अपने खेत की तरफ गए थे वहीं पर बाघ ने उनको घायल करके मार डाला इससे साफ जाहिर होता है कि वन विभाग की लापरवाही के नतीजे हैं दिन पर दिन कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं छह-सात महीना पूर्व कस्बा सिंगाही में एक हिरण घुस आया था जिसके चलते एक महिला भी घायल हुई थी दूसरा हादसा दरैहटि घाट के खेतों में एक हाथी आ गया था जिसमें किसानों को काफी से काफी नुकसान हुआ था तीसरा हादसा तहसील निघासन के गांव मुर्तिहा में तेंदुआ ने गाय का निवाला बनाया था यह वन विभाग की लापरवाही नहीं तो और क्या है बेलरायां रेंज के फर्स्ट साहब को तीन से चार बार हमने फोन लगाया उनका फोन नहीं रिसीव हुआ अब पीड़ित सुरजीत सिंह के तीन बच्चे हैं बच्चों के ऊपर से बाप का साया हट गया और वाइफ विधवा हो गई अब इन बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा और कौन करेगा क्या वन विभाग का प्रशासन बच्चों का पालन पोषण करेगा या फिर नहीं पालन पोषण का राइट तो वन विभाग का ही बनता है देखो वन विभाग की तरफ से पीड़ितों को क्या आर्थिक मदद मिलती है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






