ब्रेकिंग।
अयोध्या।
अयोध्या पहुंचे मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान का बयान। हमारा आंदोलन सफल हुआ राम लाला के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रास्ता साफ हुआ। भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। रामलला केवल हिंदुओं के नहीं सभी के हैं,मैं सभी को संदेश देना चाहता हूं और रामलला को पुजारी जी के हमेशा हमको आशीर्वाद मिलता रहा है। जब राम मंदिर बने और रामलला स्थापित हो तो पहली चुनरी मुसलमानों की तरफ से उनको चढ़ाई जाए। राम मंदिर का निर्माण हुआ है। सबकी सहमति से किसी की जबरदस्ती दबाव में काम नहीं-आजम खान-शिलापट लगे जिसपे कुछ मुस्लिम कारसेवको के नाम लिखे जाएं, इतिहास बताया जाए बच्चों को राम मंदिर का निर्माण सभी के सहयोग सभी की मर्जी से हुआ। आज रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को 50 फिट की चुनरी भगवान राम को समर्पित की। जिसमें हिंदी में जय श्री राम और उर्दू में भी जय श्री राम लिखा। रामलला के पुजारी को देते हुए मांग किया कि यह राम जन्मभूमि निर्माण के बाद प्रथम चुनरी भगवान राम लला को चड़ाया जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






