Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 5:36:08 PM

वीडियो देखें

लखीमपुर खीरी। पुलिस ने आरोपी टी एन मिश्रा को लालपुर से गिरफ्तार किया, आरोपी पर कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें

लखीमपुर खीरी। पुलिस ने आरोपी टी एन मिश्रा को लालपुर से गिरफ्तार किया, आरोपी पर कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें
/ / से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार गुरुदेव सिंह विरक की रिपोर्ट

फर्म के मालिक पर गेहूं खरीद में 10 लाख की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने आरोपी टी एन मिश्रा को लालपुर से गिरफ्तार किया।
आरोपी पर कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें।

लखीमपुर खीरी। गेहूं खरीद के एक मामले में नकहा पिपरी गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी मोहम्मद रेहान खां ने मैसर्स मां दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक त्रिलोकी नाथ मिश्रा पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए फरधान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गुरूवार की रात लालपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी पर फरधान के अलावा तिकुनियां, निघासन, फूलबेहड़ थानों में भी गबन, धोखाधड़ी, छल कपट के मुकदमें दर्ज हैं। केंद्र प्रभारी मोहम्मद रेहान ने बताया सत्र 2018-19 में केंद्र पर कुल क्रय किए गेंहू में से बचा 565 क्विंटल गेहूं कुछ कारणों वश एफसीआई में उतारा नहीं जा सका था। इस दरम्यान शासन के आदेश पर पीसीएफ से निर्देश मिला कि अवशेष गेहूं को खुले बाजार में बेच दिया जाए और प्राप्त धनराशि को पीसीएफ लखीमपुर में जमा कर दिया जाए। इसके बाद अवशेष 565 क्विंटल गेहूं को शहर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी मैसर्स मां दुर्गा कंपनी के मालिक टीएन मिश्रा ने 1770 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब खरीद लिया। क्रय गेहूं भुगतान के लिए उसने 29 अक्टूबर 2018 को पंजाब नेशनल बैंक की 10 लाख रुपये चेक (संख्या 363452) जिला सहकारी फेडरेशन के पक्ष में दी। चेक को भुनाने के लिए अगले दिन उसे जिला सहकारी बैंक की मंडी समिति शाखा में लगाया गया। लेकिन खाते में धन के अभाव के चलते चेक बाउंस हो गई। रेहान ने बताया इसके बाद त्रिलोकी मिश्रा को कई बार डाक से नोटिस भेजी गई। इस पर उसने शीघ्र ही खाते में धनराशि जमाकर चेक पास कराने का आश्वासन दिया। लेकिन 3 मार्च 2019 को उसने पुन: 5-5 लाख रुपये की दो चेक जिला सहकारी फेडरेशन के पक्ष में दी। लेकिन यह चेक भी धनाभाव के कारण बाउंस हो गई। इसकी जानकारी भी त्रिलोकी नाथ मिश्रा को दी गई, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद रेहान खां ने 26 जुलाई 2019 को एसपी खीरी को प्रार्थना-पत्र देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। एसपी के निर्देश पर 26 अगस्त 2019 को त्रिलोकी नाथ के खिलाफ फरधान थाने में गबन और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे लालपुर तिराहे से सफेद रंग की कार समेत गिरफ्तार कर लिया।

वर्जन
आरोपी पर फरधान के अलावा अन्य कई थानों में कूट रचित दस्तावेजो से हेराफेरी करने, गबन, छल करने के मुकदमें दर्ज हैं। गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी को लालपुर तिराहे से मयकार गिरफ्तार किया गया है।
विमल कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक, फरधान

वर्जन
एफसीआई में जाम लगने, भाड़ा ज्यादा होने और वाहनों की कमी के चलते उस समय अवशेष गेहूं को एफसीआई नहीं भेजा जा सका था। पीसीएफ से निर्देश मिला कुछ वक्त के बाद स्थित सामान्य होने पर गेहूं एफसीआई को उपलब्ध करा दें। लेकिन इसी बीच शासन का आदेश आ गया कि अवशेष गेहूं को खुले बाजार में बेच दिया जाए।
मोहम्मद रेहान, केंद्र प्रभारी

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *