उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी / सिंगाही से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार गुरुदेव सिंह विरक की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। रसूलेखुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहोअलैहिवसल्लम की यौमे पैदाईश का जश्न यानि ईद मिलादुन्नबी कस्बे में जोरदार तरीके से मनाया गया। कस्बे में विशाल जुलूस भेरौड़ा से शुरू होकर कस्बे के मुहल्लों में होता हुआ मस्जिद के करीब मदरसे में पंहुचकर मुल्क और मिल्लत की खुशहाली व तरक्की की दुआ के साथ समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट रामकुमार वर्मा थानाध्यक्ष अजय कुमार राय अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान फारूक हाफी जी उस्मान पूर्व चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम, रामप्रकाश सोनी, पेकर्मा गुप्ता सभासद वाजिद हुसैन शऱीफ हुसैन, इसरार अली, शारूख हुसैन सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






