लखीमपुर खीरी। प्राथमिक विद्यालय में अयोध्या के फैसले पर हुई मीटिंग लखीमपुर खीरी निघासन ग्राम पंचायत सिंगहा कलां सिंगहा खुर्द मैं प्राथमिक विद्यालय में हुई मीटिंग अयोध्या का फैसला आने वाला है उसी के संबंध मैं हुई मीटिंग मीटिंग में थाना सिंगाही थाना अध्यक्ष अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे अजय राय उनके साथ कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा ग्राम प्रधान सरवन यादव और गांव के सम्मानित व्यक्ति गण मौजूद रहे जिसमें थाना अध्यक्ष अजय राय जानकारी देते हुए कि आप लोग भाईचारा बनाकर रखें क्योंकि अयोध्या का फैसला कुछ ही दिनों में आने वाला है और आप लोग एक दूसरे की सपोर्ट में रहे कोई भी यदि गलत मैसेज आपके फोन पर आता है तो उसको पढ़ लीजिए नहीं समझ में आता है तो डिलीट कर दीजिए या फिर आपत्तिजनक है तो तुरंत हमें कॉल कीजिए 24 घंटा हम आपके लिए उपस्थित हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






