लखीमपुर खीरी। अयोध्या मामले पर न्यायालय के फैसले के मद्देनजर बेलरायां चौकी पुलिस ने ग्राम सभा भैड़ोरी में पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक कर लोगों को आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया एवं बाराबफात पर्व को शांतिपूर्ण तरीकेे से मनाने की अपील की | बैठक में कोतवाली प्रभारी ने कहा कि निकट भविष्य में अयोध्या मामले पर मा0 उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला आयेगा उसका सभी लोग सम्मान करेंगे और किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली टीका-टिप्पणी या प्रतिक्रिया देने से बचेंगें तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक/साम्प्रदायिक/भड़काऊ जाति धर्म से सम्बंधित पोस्ट व वीडियो लाइक व शेयर न करके उसे वायरल होने से रोकेगें| पीस कमेटी की बैठक से पूर्व कोतवाली प्रभारी तिकुनिया हनुमान प्रसाद और चौकी इंचार्ज बेलरायां योगेश तेवतिया ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च भी किया। इस मौके पर प्रधानपति ध्रुव वर्मा,रामआसरे वर्मा,मौलाना मुजाहिद रजा,शहीद खां, अब्दुल करीम,प्रताप वर्मा,कन्हैया वर्मा,सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






