सन्त कबीर नगर। चार दिनों तक चलने वाली सूर्य षष्ठी पूजा रविवार को ऊषा की अर्घ्य के साथ संपन्न हो गई। नदी, ताल, तलैया और पोखर किनारे टिमटिमाते दियों की रोशनी पानी सुनहरी आभा बिखेर रहे थे। जिन्हें देख ऐसा आभास हो रहा था कि असंख्य तारे आसमान छोड़ जमीन पर उतार आएं हों। जिधर देखों उधर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था प्रकृति की पूजा के लिए। भागवान आदित्य नाथ को अर्घ्य दी। इसके अलावा शहर के विभिन्न पार्कों में क्रितृम तालाब बनाकर और कुछ जगहों पर नहर किनारे व्रतियों ने पूजा अर्चना की। जिले में कई सामाजिक संगठनों ने भक्तो के लिए प्रसाद वितरण व कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष प्रयास किया। अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा नगर पंचायत मगहर,हरिहर पुर की पूरी टीम के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस शुभ अवसर पर विजय प्रकाश कान्दू संरक्षक छठ पूजा समिति मगहर,ई.सुजीत गुप्ता, सुजीत गुप्ता, कुबेर गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,शुभम कान्दू, पूर्व चैयरमैन मगहर अश्वनी गुप्त, अवनीश गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता,प्रिन्स मध्देशिया हरिहर पुर, सतीश, करूणानिधि समेत सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़ कर तन मन धन से अपना योगदान दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






