सन्त कबीर नगर। दीपावली के अवसर पर धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में जगह-जगह स्थापित भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया। दीपावली के दिन भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा -अर्चना कर लोगों ने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। लक्ष्मी हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। वो भगवान विष्णु की पत्नी हैं और धन, सम्पदा, शान्ति और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं।
दीपावली के अगले दिन से ही प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो गया। पूजा समितियों ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला। गॉव और बाजार में स्थापित गणेश व लक्ष्मी के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान उत्साहित युवक डीजे और नगाड़े की धुन पर थिरकते रहे और अबीर व गुलाल उड़ा जय-जयकार लगाते रहे। धर्मसिंहवा कस्बे में अलग अलग तीन पंडालो में श्रीराम जानकी मंदिर,शिव मंदिर मेन मार्केट व बौद्ध स्तूप के समीप अच्छेलाल जायसवाल के मकान के ठीक सामने मूर्ति स्थापित की गई थी बुधवार को गाजे-बाजे के साथ लक्ष्मी माता की प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाल कर किया गया। जुलूस में भक्तो ने भक्ति गानों पर झूमते हुए निर्धारित स्थान पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया। उधर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर धर्मसिंहवा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार अपने पुलिस बल के साथ चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से लक्ष्मी पूजा महासमिति के ओमप्रकाश मोदनवाल, अच्छेलाल जायसवाल, अनिल मोदनवाल,शिवा वर्मा,सौरभ जायसवाल,अनुज गौड़,प्रिंस मोदनवाल, रमेश मध्देशिया,सन्तोष गुप्ता,पप्पू विश्वकर्मा,नीरज मोदनवाल, सुजीत मध्देशिया, सुधीर मध्देशिया, अमन मोदनवाल,उमेश मोदनवाल, सिकन्दर वर्मा,अम्बरीश वर्मा,आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






