सन्त कबीर नगर। धर्मसिंहवा- सांथा ब्लाक के ग्राम सभा सिकरी में सरकारी धन का करोड़ो रुपये गबन का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता अबुल आस द्वारा शिकायत की गयी थी जिसका आधार RTI द्वारा मांगी गयी सुचना थी। जिसमे साफ़ तौर पर बिना कार्य किये ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी असदुल्लाह खान एवं BDO सांथा से मिलीभगत करके काफी पैसो का आहरण किया गया दिखाया गया हैं। इस शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 06/08/2019 को रजिस्टर्ड डाक द्वारा जिलाधिकारी संत कबीर नगर, मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर, मंडलायुक्त बस्ती मंडल तथा उत्तर प्रदेश शासन तक को जाँच हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है। शिकायतकर्ता अबुल आस ने बताया कि इस शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा 27 दिन पूर्व ही जाँच टीम भी गठित कि गई है परन्तु टीम ग्रामप्रधान के प्रभाव के कारण या पैसे लेने के दबाव में अभी तक जाँच हेतु गांव में नहीं आयी है। इसी बीच ग्रामप्रधान द्वारा 30/07/2019 को आहरित स्ट्रीट लाइट का 198850 रूपये के कार्य को जाँच आदेश के बाद 22/10/2019 को कराने की कोशिश की गयी जिसका शिकायतकर्ता एवं ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। जिस पर ग्रामप्रधान द्वारा खुली चुनौती दी गयी कि जिसको जो करना हो वह करे मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बात थाने पर गई जिस पर थानाध्यक्ष ने जाँच तक कार्य न करने की बात ग्रामप्रधान से कही। ग्रामप्रधान द्वारा कही गई बातो से यही लगता है कि उसे अधिकारियों का सह प्राप्त है तथा अधिकारियो ने इस गबन में पूर्णतया उसका साथ देकर हिस्सा लिया है I
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






