सन्त कबीर नगर। जिले में खेल केे प्रति अपनी प्रतिभा को निखारने और प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए जिले के मथुरापुर में एक दिवसीय दौड़ प्रतीयोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर के धावकों ने इस प्रतिभाग में भाग लिया कार्यक्रम का उद्घाटन खलीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने किया। इस प्रतियोगिता में तीन किलो मीटर बालक वर्ग में गोरखपुर जिला के रुस्तम पासवान तथा बालिका वर्ग में हेमलता शर्मा अव्वल रही दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, ट्राफी आदि देकर पुरस्कृत किया गया। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही मनुष्य का विकास होता है इसलिए हमेशा सभी लोगों को खेल में अपनी रुचि दिखानी चाहिए उन्होंने विजेता हुए सभी धावकों को शुभकामना दी है वही खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर उनके मदद का आश्वासन दिया है। वही सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक उदय प्रताप चतुर्वेदीी ने जिले में इस तरह का आयोजन हमेशा चलता रहेगा खेल के प्रति अपनी रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए जल्द ही जिले में एक स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा और जल्द ही जिले में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा वही एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी नेे कहा कि जीवन में कुछ भी पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। खेल के माध्यम से भी भविष्य उज्ज्वल होता है। इसी के दम पर बहुत से खिलाडी अपना तथा देश के नाम का डंका विदेश की धरती पर बजा रहा रहे है। रेफरी के रूप के प्रधान हनुमान चौधरी व बृजेश चौधरी मौजूद रहे। इस अवसर पर सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, अवधेश सिंह, मायाराम पाठक, गजेंद्र पाण्डेय,बलिराम यादव,महेंद्र पासवान,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






