बाराबंकी। सन्दीप कुमार गुप्ता अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बाराबंकी ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज सतरिख में स्वीप अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय मतदाता जागरूकता मेला के समापन समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रामनगर, जितेन्द्र कुमार कटियार, व जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप राजेश कुमार ने आगामी 21 अक्टूबर को जैदपुर विधान सभा के उप चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने कराने की अपील की है। बीते शुक्रवार को शहीद भगत सिंह स्मारक विद्यालय शरीफाबाद में तथा शनिवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज सतरिख में प्रतियोगिताओं के आयोजन सम्पन्न किये गए। राजकीय बालिका इन्टर कालेज सतरिख की प्राचार्य दीप माला वर्मा के नेतृत्व में आस पास के विद्यालयों शहीद भगत सिंह इन्टर कालेज शरीफा बाद, युगनिर्माण विद्यालय, जनपद इण्टर कालेज हरख, बेनी प्रसाद इण्टर कालेज महरुपुर, ग्रामीण बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरख के छात्र छात्राओं द्वारा हाथ में स्लोगन तख्ती लेकर, उद्घोष करते हुए नगर पंचायत सतरिख में रैली निकाली गई। रैली को स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ कौशलेंद्र सिंह व स्वीप यूथ आईकॉन प्रदीप सारंग ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान सतरिख मुख्य चौराहे पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। मतदाता जागरूकता मेला के दौरान आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रियंका शर्मा ने, द्वितीय राजवंत विश्वकर्मा, तृतीय शिवानी शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया। समूह गान में शैलेश कीर्ति की टीम ने प्रथम, रिया की टीम ने द्वितीय स्थान, एकल गान में दुर्गेश ने प्रथम, जयदेवी ने द्वितीय, मो0 फैसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में मर्दन मयन अवस्थी ने प्रथम, सस्मित हिना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में दिव्यांशी पाण्डेय ने प्रथम, गोल्डी यादव ने द्वितीय, गोल्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कृत वर्मा दिव्यांग आईकॉन, शिक्षिका सबीहा नसरीन, शिवकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में सभी ने संकल्प लिया कि उप निर्वाचन में 21 अक्टूबर को मतदान अवश्य करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






