सन्त कबीर नगर/धर्मसिंहवा। पूर्वांचल के युवाओं, बुजुर्गों के दिलों पर राज करने के साथ ही गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले संतकबीरनगर जिले के पूर्व सांसद भालचंद्र यादव के गुड़गांव मेदांता हॉस्पिटल में इलाज दौरान निधन हो गया समाचार फैलते ही धर्मसिंहवा क्षेत्र के लोगो में शोक की लहर दौड़ गयी। बताते चलें कि पूर्व सांसद भालचंद्र यादव भगता गांव के निवासी लम्बे समय से पीलिया से पीड़ित चल रहें थे। सन्त कबीर नगर जिले के भगता गांव निवासी बचपन से लेकर जवानी तक पढ़ाई के साथ पहलवानी करने वाले काफी समय तक छात्र संघ की राजनीति करने में दबदबा बना हुआ था। 1999मे पहली बार सांसद बने समाजवादी पार्टी से, दुबारा 2004के लोकसभा चुनाव में वह पुनः सांसद बने बसपा से फिर किसी कारण बस 2008मे पार्टी छोड़ दी। वे सन्त कबीर नगर जिले के लिए काफी संघर्ष किया 1997 में अपने संघर्षों के दम पर जिला टूटने से बचाया जिले के यात्रियों के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रूकवाया साथ ही जनपद के विकास के लिए ओवरब्रिज और कई महत्वपूर्ण मार्गों का निर्माण कराया। कस्बा से लेकर गांव तक निधन की खबर सनुकर हर वर्ग के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ीअनिल कुमार मोदनवाल, मास्टर मकसूद, बैजनाथ, रंजीत, शिवकुमार, अमित,मुशर्रफ,सावन,ॠषभ,बबलू, परवेज, ख़ालिद,निसार अहमद, रेहान अंसारी,एखलाख अंसारी, राधेश्याम, एजाज खान आदि दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद सन्त कबीर नगर के लिए राजनैतिक पटल पर अपूर्णनीय छति है जनपद ही नहीं पूरा पूर्वांचल एक संघर्षरत नेता को खो दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






