प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘एम पासपोर्ट पुलिस मोबाइल एप’ को लॉन्च किया. एम पासपोर्ट एप के जरिए पुलिस वेरिफिकेशन में लगने वाले समय में कमी आएगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एम पासपोर्ट पुलिस मोबाइल एप तकनीक के माध्यम से सामान्य नागरिक की समस्या के समाधान का उत्कृष्ट प्रयास है. इससे पासपोर्ट के निर्गमन के लिए पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी. यह कार्य त्वरित, समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि एप के जरिए पुलिस सत्यापन का काम कम समय में संपन्न होगा और कम समय में पासपोर्ट जारी किए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही प्रयास होने चाहिए. योगी ने कहा कि पुलिस सत्यापन के अन्य प्रकरणों, नौकरी आदि के लिए भी ऐसी ही त्वरित, समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी प्रक्रिया अपनायी जानी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के जरिए समय की बचत और भ्रष्टाचार पर लगाम दोनों ही काम किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी ने दूरियों को सीमित कर दिया है. एम-पासपोर्ट ऐप से अब आवेदकों को पुलिस रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस ऐप के जरिए आवेदन के साथ ही पुलिस वेरिफिकशन के लिए संबंधित थाने पर सूचना पहुंच जाएगी. इसके साथ सम्बंधित जिलों के नोडल अधिकारियों को भी आवेदन की जानकारी ऐप पर ही मिल जाएगी.
पहला स्टेप: सबसे पहले आपको एप को डाउनलोड करने के बाद अपने स्मार्टफोन से एमपासपोर्ट सेवा पर मौजूद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें.
दूसरा स्टेप- इसके बाद एप पर दिए गए विकल्प के मुताबिक शहर का चुनाव कर सकते हैं. शहर का चुनाव करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप देश के किसी भी शहर में रह रहे हो लेकिन पासपोर्ट किसी दूसरे शहर से भी बनवा सकते हैं.
तीसरा स्टेप: यहां आपको अपनी बेसिक जानकारी देना जरूरी है. नाम, जन्म तिथि और इमेल आईडी जैसी जानकारी भरें.
चौथा स्टेप: इन सबके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. याद रहे कि आपका आईडी और पासवर्ड लिख कर रखें क्योंकि आगे की प्रक्रिया के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ेगी.
पांचवा स्टेप: इतना सब करने के बाद आपको सिक्योरिटी के लिए एक सवाल जवाब करना भी जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कभी आप अपना आईडी और पासवर्ड भूल जाते हैं तो इस सवाल का जवाब देकर आप आसानी से अपना एकाउंट रिकवर कर सकते हैं.
छठा स्टेप: इन सारी प्रक्रियाओं के बाद आखिर में एक कैप्चा कोड एप की ओर से दिया जाएगा. कोड को दिए गए बॉक्स में डालने के बाद वहां मौजूद सबमिट बटन पर क्लिक करें. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके पासपोर्ट अवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






