सन्तकबीरनगर/मेहदावल। भारी बरसात के चलते नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ रहा है। जिसके चलते एक
हजार एकड फसल बाढ में डूब गएं हैं। जलस्तर बढने से कई गांवों के संपर्क मार्गो पर पानी भर गया है। आधा दर्जन से
अधिक गांव बाढ से घिर गए हैं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। भारी बरसात के चलते बेलहर क्षेत्र में बहने वाली आमी नदी और बुध्दा तथा गोयडा नाले का जलस्तर काफी बढ गया है। जिसके चलते दो दर्जन से अधिक गांव के किसानों का लगभग एक हजार एकड धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। बढते
जल स्तर को लेकर उपजिलाधिकारी मेंहदावल प्रेम प्रकाश
अंजोर तहसील के जंगल बेलहर और बेलहर कला के विभिन्न मजरों जहाँ बाढ़ की स्थिति है भ्रमण किया कहा कि किसी भी मजरे की आबादी में पानी नहीं गया है। खेत और रास्ते डूब
गये हैं। कहीं घुटने तक पानी है तो कहीं सीने तक।
आवागमन के लिए प्रभावित गांवों में नाव की व्यवस्था कर दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






