सिद्धार्थनगर/खेसरहा। लगातार हो रही बारिश से खेसरहा क्षेत्र में कई जगह फसलें डूब चुकी हैं। कंचनपुर, बेलऊख, देवगह, ढूढनी, खैरहवा, पचमोहनी आदि गांवों में नहर से ऊपर पानी खेतों में भर गया है। सैकड़ों बीघा फसल बर्बादी के कगार पर है। किसान नरेंद्र, अवधेश, रामअचल, आदि का खेत कंचनपुर नहर के किनारे है जो अब पानी से भर चुका है उनका कहना है कि फसल से बाली निकलने वाली है अगर दो तीन में पानी नही खिसका तो फसल बर्बाद हो जायेगी। पानी का खिसकना अभी मुश्किल दिख रहा है कारण लगातार अभी भी बारिश हो रही है। इन किसानों की ही तरह तमाम किसानों की यही समस्या है। जोरदार बारिश ने पूरी तरह जन जीवन पर भी ब्रेक लगा दी है।
भड़सर गाँव को जाने वाली सड़क पर पानी भर गया है जिससे लोगो को गाव से मुख्य सड़क तक आने के लिए सड़क पर बह रहे पानी से होकर आना पड़ रहा है। लोग साइकिल या बाइक लेकर इस गाँव तक नही पहुँच पा रहे हैं। वही देवगह से बेलऊख जाने वाले मार्ग पर भी पानी भर जाने से लोगो को सप्ति के रास्ते बेलऊख जाना पड़ रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






