सन्त कबीर नगर। धर्मसिंहवा में बारिश के कारण अत्यधिक प्राचीन बौद्ध स्तूप का आधा हिस्सा गिर गया जिसकी सूचना किसी ने मेहदावल एसडीएम को दिया वे अपने सहयोगियों के साथ धर्मसिंहवा बौद्ध स्थल का निरीक्षण कर कहा सर्वे की प्रक्रिया जारी है जल्द ही आगे का कार्य शुरू हो जायेगा उपजिलाधिकारी निरीक्षण कर कहा कि यह स्तूप बहुत पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका था लगातार बारिश के कारण स्तूप का ऊपरी भाग टूट कर गिर गया बताते चलें कि कुछ दिन पहले मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने इसको पर्यटक स्थल बनाने के लिए जेई और अभियंता को लेकर इसका निरीक्षण किया था यह प्रक्रिया चल ही रहा था कि एक सप्ताह से लगातार बारिश होने से गरगज का ऊपरी हिस्सा टूट गया गिरे हुए हिस्से में गोल आकृति की पत्थर मिलें हैं किसी के सूचना से निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी मेहदावल ने कहा कि एक तरफ की मिट्टी हट जाने के कारण स्तूप खंडहर हो गया था जिससे स्तंभ कमजोर हो गया था बारीश के वजह से बौद्ध स्तूप का ऊपरी धराशाई हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर शासन स्तर से पहले उसे सहेजने की कोशिश की गई होती तो आज यह स्थिति नहीं आता यहां के लोगों में पर्यटक स्थल बनाने कवायद शुरू होने से तमाम उम्मीदें अब भी है सभी का कहना है कि निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ नही हुआ तो बौद्ध स्तूप का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






