सन्त कबीर नगर। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश जहां धान जैसी फसलों के लिए फायदेमंद है तो सब्जियों की फसलों के लिए मुसीबत भी बन गई है।
उत्तर प्रदेश के सन्त कबीर नगर जिले के छिबरा गाँव के जयराम, एजाज, राधेश्याम किसान कहते हैं कि हमने कम दिनों में होने वाले किस्म का धान लगाया है, फसल पूरी तरह से तैयार होने को है, लेकिन पिछले रात पानी और हवाओं ने पूरी फसल चौपट कर दी है। हमारे क्षेत्र के कई किसानों के धान की फसल जमीन में गिर गई है और खेतों में पानी भरा है जिससे धान की फसल चौपट हो गई है। लगातार एक हफ्ते से हो रही बरसात के कारण लता वाली सब्जियां लौकी तोरई, कद्दू, करेला, के खेतों में पानी भर जाने से पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। जिससे फसल नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई जिसके कारण सब्जीयों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






