सन्तकबीरनगर। प्रदेश सरकार लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांथा तहसील मेहदावल में स्वास्थ् अस्पताल में कुछ मरीज तो आते हैं, लेकिन एक या दो डॉक्टर रहते हैं और अन्य स्टाप कम होने से मरीजों का समुचित इलाज की व्यवस्था ठीक से नहीं हो रहा है, मरीजों को अस्पताल में पूरी सुविधा नहीं मिल पाती। हर तरफ गंदगी का आलम है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साँथा संत कबीर नगर का अस्पताल लोहरसन गांव के पश्चिम में स्थित है वहां पहुंचने के लिए सड़कों की हालत बेहद खराब होने से मरीजों को बहुत कठिनाईयों का सामना कर अस्पताल तक पहुंचते हैं वहां पर भी निराश होना पड़ता है अस्पताल के गेट के सामने बहुत बड़ा गड्ढा है जिसमें 1 से 2 फीट पानी भरा हुआ है जिससे आने जाने वाले मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है और प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है आमजन इस समस्या से बहुत परेशान हैं जहां पर मरीजों का इलाज होना है वहीं पर पानी जमा होने से अनेकों संक्रामक बीमारियां पैदा होने की संभावना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






