सिद्धार्थनगर/खेसरहा। जिला स्तरीय क्रिकेट मैच का उदघाटन करने सांसद जगदम्बिका पाल सुबह 10 बजे विकास इंटर कॉलेज खेसरहा पहुचे। उन्होंने कॉमन रूम का भी उदघाटन किया। साथ की विद्यालय में चारदीवारी बनवाने हेतु अपनी निधि से 5 लाख रूपये और देने की घोषणा की।
क्रिकेट मैच खेलने के लिए गुरुवार को जिले से तीन टीमें आई थी। एक विकास कॉलेज की टीम, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ की टीम और लक्ष्मी कैंब्रिज स्कूल बनकटा। सांसद ने एक एक खिलाड़ियों से जाकर हाथ मिलाया और उनका उत्साहवर्धन किया। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण क्रिकेट मैच का मात्र उदघाटन ही हो सका और खिलाड़ियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और विकास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह ने मैच को रदद् करने का निर्णय लिया।
कॉमन रूम के उदघाटन के बाद उन्होंने कॉमन रूम में ही आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक ही समाज को सशक्त बनाता है। शिक्षक ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी करता है। सांसद ने इस दौरान शिक्षा से जुडी सरकार की उपलब्धियों को बताया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक रविंदर कुमार सिंह ने किया। इस दौरान विद्यालय के दिनेश मणि त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, सदानंद,अवधनाथ, गुरुचरण, हनुमान, संतोष, दिलीप, मनोज, यदुनंदन सहित विनोद यादव, मोनू चौबे, प्रिंस शर्मा, अमरेन्द्र पाल, डिम्पल सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






