संतकबीरनगर। 25 सितंबर 2019 बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस सन्त कबीर नगर जिले के वृध्दा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया। विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर फार्मेसिस्टों ने अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया। फार्मासिस्ट असल में चिकित्सक और मरीज के बीच की कड़ी होते हैं. इसलिए जहां दवाएं हैं, वहां फार्मासिस्ट हैं। ये बातें आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। यह आयोजन विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्त ने वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों व फार्मासिस्टों के संग फीता काटकर किया गया, तत्पश्चात जिला अध्यक्ष पंकज राव मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया सभी फाउंडेशन के पदाधिकारीगण व अन्य लोगों ने उपस्थित सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वृद्धा आश्रम में वृध्दि लोगों के साथ मिलकर जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने केक काटा और कहा कि सदैव हर पहलू पर सभी के साथ हूं वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों से कहा कि कोई समस्या हो तो हमें अवगत करावे उसके बाद वृद्धा आश्रम के सभी पुरुष व महिलाओं को फार्मासिस्ट के तरफ आयोजित अंग वस्त्र का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया, फ्री मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण फल वितरण किया गया कार्यक्रम समापन के बाद जिला अधिकारी व सभी उपस्थित फार्मासिस्ट डाक्टर वृद्धा आश्रम के सभी वृद्ध महिला पुरुष व कर्मचारियों ने भोजन किया। इस मौके पर महामंत्री नागेन्द्र कुमार चौधरी, मीडिया प्रभारी रितेश्वर श्रीवास्तव, डॉ लालचन्द्र मध्देशिया धर्मसिहवा, अब्दुल हफीज हाशमी, मो याकूब,ए के साहनी, भरत गुप्ता मो इरफान, पूर्व MLC लालचन्द्र निषाद,सांसद प्रतिनिधि बहादुर निषाद, शैलेन्द्र प्रजापति, आशीष उपाध्याय,मो मुस्जतबा, डॉ सी एम् यादव, डॉ श्याम साहनी, डॉ ए के अंसारी,प्रभाकर मिश्रा, डॉ अमन यादव सैकड़ों फार्मासिस्ट वृद्धा आश्रम के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






