गोरखपुर। एसटीएफ गोरखपुर को मिली अहम कामयाबी, फर्जीवाड़े से शिक्षक की नौकरी दिलाने के गैंग का खुलासा सिद्धार्थनगर बीएसए का जालसाज स्टेनो हरेन्द्र सिंह अरेस्ट, दो फर्जी शिक्षक, स्टेनो का सहयोगी और ड्राइवर गिरफ्तार, 2.50 लाख नगदी, स्कार्पियो समेत जाली कागजात बरामद, सांसद-विधायक के फर्जी लेटरपैड, दर्जनों मार्कशीट भी मिले, फर्जी मार्कशीट जरिए शिक्षक की नौकरी दिलाता था स्टेनो, शिक्षक फर्जीवाड़े गैंग का मास्टरमाइंड है स्टेनो हरेन्द्र सिंह, जांच के बाद कई जिलों के बीएसए भी एसटीएफ की रडार पर, कैंट इलाके से जालसाज स्टेनो समेत पांचों आरोपी गिरफ्तार, एसटीएफ एसएसपी राजीन नारायण मिश्र के निर्देश पर कार्रवाई
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






