सिद्धार्थनगर/खेसरहा। थाना क्षेत्र के देउरी गाँव में रविवार की रात चोरो ने एक घर में चोरी कर ली। बीते तीन माह में इसी ग्राम सभा में चोरी की यह दूसरी घटना है। अभी हाल ही में इसी ग्राम सभा के खैरहवा टोला स्थित मंदिर में चोरी हुई थी।
देउरी गाँव (पूरब डीह) के शब्बीर अहमद पुत्र अब्दुल अजीज का घर रात चोरो ने साफ कर दिया। शब्बीर पेशे से शिक्षक हैं और बगल के ही गाँव अरजी के मकतब में पढ़ाते हैं। घटना की रात घर के सदस्य घर पर नही थे। रविवार की शाम करीब 7 बजे सब्बीर और उनका पूरा परिवार घर में ताला बंद कर गोलहौरा थाना स्थित बरांव शरीफ लड़के की दस्तारबंदी में गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोर शब्बीर के घर में पीछे से बाउंड्री फादकर आंगन में पहुचे। आँगन से घर में प्रवेश करने हेतु लोहे का दरवाजा लगा है। दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोर घर में प्रवेश किये और हर एक कमरे को खूब ईतमिनान से खंगाला। आलमारी का ताला तोड़कर जेवर,बक्से को आरी से काटकर कपडे निकाले गए हैं। सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे शब्बीर और उनका परिवार बरांव से वापस आया। घर में प्रवेश करते ही घर का सारा सामान बिखरा मिला। घटना की सूचना तुरंत शब्बीर ने डायल 100 को दी। शब्बीर ने बताया कि घर में रखा करीब 7 लाख के जेवर, पचास हजार कैश, औरतों और बच्चो के कपडे गायब हुए है। चोरो ने कुछ नही छोड़ा। गाव से लगभग 400 मीटर दूर नहर की पटरी पर एटीएम, जेवर के बैग, कुछ कागजात चोरो ने फेके थे जिसे डायल 100 के पहुचने के बाद शब्बीर ने बटोर लिए।
इस पूरे मामले में खेसरहा थानाध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। जाँच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






