सिद्धार्थनगर/बांसी। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बिशुनपुर मुस्तहकम गांव के पास राप्ती नदी पुल से,जो विशुनपुरसिद्धार्थनगर/बांसी। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बिशुनपुर मुस्तहकम गांव के पास राप्ती नदी पुल से,जो विशुनपुर और हाटा गाव को जोड़ती है, से एक युवती को उसके ही पिता और फूफा द्वारा नदी में फेंक दिया गया। जब लड़की को नदी में फेंका गया तो कुछ मछुआरे नदी में मछली पकड़ रहे थे उन्ही मछुआरों के सहयोग से उसे बचा लिया गया। सूचना पाते ही बांसी कोतवाली पुलिस उसे बांसी ले आई और उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी में चल रहा है।
लड़की जब नदी से बाहर निकली तो उसने कहा की उसे एक लड़के से प्रेम संबंध हो गया है जो उसके पिता को नागवार लगा इसीलिए उसके पिता और फूफा ने मिलकर राप्ती नदी के ऊपर से उसे नदी में फेंक दिया परंतु मछुआरों ने उसे बचा लिया घटना की सूचना आसपास के लोगों ने बांसी कोतवाली पर दी इंस्पेक्टर कोतवाली शैलेश कुमार सिंह मैं फोर्स मौके पर पहुंचे और लड़की को लाकर बांसी पीएचसी में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतवाल बांसी शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह नदी बांसी और जोगिया दोनों कोतवाली में पड़ती है अभी लड़की का इलाज कराया जा रहा है तहरीर नहीं मिली है जो उचित होगा वैसा किया जाएगा।
इस मामले में बाँसी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह ने बताया चुकी मामला जोगिया कोतवाली है इसलिए जोगिया कोतवाल आये थे और लड़की को जोगिया थाने ले गए हैं।
सिद्धार्थनगर। लड़की को पुल से फेका मछुआरों ने बचाया
