सिद्धार्थनगर/बांसी। बांसी नगर क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ले के निवासी सेवानिवृत्त कानूनगो सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को मित्र संघ जनपद सिद्धार्थनगर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर ओम प्रकाश पांडे के नेतृत्व में बांसी नगर में मिठाई खिलाकर माल्यार्पण कर रविवार देर शाम स्वागत किया गया। अपने संबोधन में सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें जिला अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा के साथ करेंगे, और मित्र संघ को शिखर तक ले जाएंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए संगठन को गति प्रदान करने मैं पूरा सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर कमलेश प्रजापति, पल्लू पांडे, मनोज यादव, अमन पांडे, शुभम पांडे, हरिकेश सिंह, अच्युता मणि त्रिपाठी, साहिल श्रीवास्तव, संभाजी मिश्र, दीपक त्रिपाठी, गौरव वर्मा, बाबा हनुमान दास, बब्बू पांडे निखिल सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






