उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में कार्यरत 29 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। ये शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में तैनात थे। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद इनकी डिग्री फर्जी पाई गई। कुल मिलाकर अभी तक जनपद से 121 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। इस मामले में हाल ही में बीएसए ने अपनी जान को खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि शिक्षकों के मूल अभिलेख भी बीएसए कार्यालय में सुरछित नही है। कुछ महीने पहले बीएसए ऑफिस में चोरी भी हुई थी। जिसमे एक शिक्षक सहित कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






