उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :अम्बिका पाठक की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। जनपद में निर्माणाधीन 132 के बी बांसी डुमरियागंज लाइन के तार खींचने के कार्य के दौरान 132 के बी नौगढ़ बांसी लाइन का शट डाउन आज सुबह आठ बजे से एक बजे तक रहेगा। इसके बाद से डुमरियागंज इटवा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में बेहद सुधार हो सकेगी। ऐसे में आज शट डाउन के दौरान 132 के बी नौगढ़ से निर्गत तैतीस के बी नौगढ़ शोहरतगढ़ बर्ड पुर विश्वविद्यालय उसका बाजार आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रेरण खंड द्वितीय विवेक श्रीवास्तव ने दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






