सिद्धार्थनगर/शोहरतगढ़। तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल द्वारा तहसील सभागार में नायब तहसीलदार शोहरतगढ़ अवधेस राय,समस्त राजस्व लेखाकार,समस्त संग्रह अमीनो,एवम् संग्रह अनुसेवकों के साथ वसूली कार्य की समीक्षा की गई। राजस्व लेखाकार श्री शिवरतन यादव ने बताया कि इस तहसील में 12 रेगुलर तथा 8 सीज़नल अमीन कार्य कर रहे है। सितम्बर माह के 18 दिनो में कुल 41,94706रू की रिकॉर्ड वसूली हुई है,जबकि पिछले 4 माह 15 दिनो में कुल56,92790रू की वसुली हुई थी। मासिक लक्ष्य के सापेक्ष माह सितम्बर की 18दिनो में वसूली लगभग 301%हुई है जो आज तक की तहसील का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने बताया कि राजस्व विभाग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य वसूली कार्य है। पुराने बड़े bakidaro से हर हाल में वसूली करना उनका लक्ष्य है। नायब तहसीलदार को प्रतिदिन सुबह वसूली में जाने का निर्देश दिया। अमीन संघ, sohratgarh के अध्यक्ष श्री चंद्रचूड़ मिश्रा ने कई पत्रकारों को बताया कि आज तक इस तहसील में किसी भी तहसीलदार को इस तरह अमीनो की समीक्षा करते,अमीनो को नियम कानून की जानकारी देते या वसूली कार्य में अमीनो का इतना सहयोग करते वा रुचि लेते मैंने नहीं देखा। अगर ऐसी ही वसूली रही तो 2-3 महीनों में ही सारी मांग समाप्त हो जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






