सिद्धार्थनगर/खेसरहा। नेटवर्क ध्वस्त होने के कारण पिछले एक माह से बेलोहा स्थित दलदला पोस्ट ऑफिस की सारी सेवाएं बंद हैं। मात्र रजिस्टरी और स्पीड पोस्ट ही हो पा रहा है। डाकघर में बैंकिंग कार्य नही हो पा रहा है। क्षेत्र के लोग अपना खाता संचालित नही कर पा रहे हैं। इस बात को लेकर लोगो में काफी रोष है। ग्राहक रोज डाकघर आता है, दिन भर नेटवर्क का इन्तजार करता है, और फिर शाम को मायूस होकर घर चला जाता है। लोगो की यही दिनचर्या हो गई है। 21 अगस्त से ही डाकघर की सारी सेवायें जो की इन्टरनेट द्वारा संचालित होती है बंद हैं। विगत 28 अगस्त को नए पोस्ट मास्टर के रूप में अनिल कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया है। जब से उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है, तब से आज तक पोस्ट ऑफिस में नेटवर्क आया ही नही। धौरहरा गांव की नाजमा पिछले तीन माह से अपना पैसा निकालने के लिए डाकघर का चक्कर काट रही है, पूर्व पोस्ट मास्टर करुणेश मिश्रा उसको डांटकर भगा देते थे और उससे कहते थे बाद में आना। अभी तक उस महिला का पेमेंट नही हो पाया। क्षेत्र के कौशलेंद्र पाठक व प्रेम मिश्रा ने बताया हम पिछले एक माह से रोज दौड़ कर आते है, और शाम को घर चले जाते है। उक्त दोनों लोगो का खाता डाकघर में है, और उनका पैसा नही निकल पा रहा है। क्षेत्र के संदीप, अखिलेश कुमार, मनीष पाठक, पवन मिश्रा, देवेंद्र कुमार आदि अपना बैंकिंग कार्य डाकघर से नेटवर्क ध्वस्त होने के कारण नही कर पा रहे हैं। उक्त मामले में पोस्ट मास्टर अनिल कुमार का कहना है की उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की गयी है। मैंने 28 को इस पोस्टऑफिस में कार्यभार ग्रहण किया है। लेकिन 21 अगस्त से ही नेटवर्क नही आ रहा है। नेटवर्क सही होते ही हम कार्य करना प्रारंभ कर देंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






