सिद्धार्थनगर/शोहरतगढ़। अपने जनहित कार्यों के बदौलत इटवा तहसील क्षेत्र की जनता का दिल जीतने वाले इटवा के तहसीलदार रह चुके व वर्तमान में तहसीलदार शोहरतगढ़ के पद पर कार्यरत राजेश कुमार अग्रवाल बुधवार को जनहित में लिए गए अपने एक निर्णय से शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी उर्फ झुंगहवा के निवासियों के ह्रदय में जो स्थान बना गए वह शायद ही कोई प्रशानिक अधिकारी बना पाए।
ज्ञात हो कि शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी उर्फ झुंगहवां के झुंगहवां में मुख्य सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया में गाँव के कई घर चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं जिससे वर्षों पूर्व बने उन सभी मकानों को धराशायी करने की कयावद कई दिनों से चल रही थी जिसके लिए ग्रामीण जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से भी मिलकर ज्ञापन दे चुके हैं। ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रशासन से सड़क चौड़ीकरण रुकवाने की लगातार हो रही मांग के संदर्भ में बुधवार को शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल अपने राजस्व टीम के साथ झुंगहवां पहुंचकर पीडब्ल्यूडी के एई व जेई सहित पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रामीणों की शिकायत को सुना। सड़क निर्माण से सम्बंधित विभाग एवं ग्रामीणों की बात सुनने के बाद तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां आबादी है वहां गरीबों के मकानों ना तोड़ा जाए व जितनी सड़क मौके पर चल रही है वही बनाया जाए।
इसके अतिरिक्त तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने ग्रामीणों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे सड़क के साथ-साथ ठोकर व पत्थर लगाकर कटान से सड़क को सुरक्षित करवाए।
तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा लिए गए इस निर्णय से ग्रामीणों के मकान बचाने की मुहिम का नेतृत्व कर रहे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कयूम रहमानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष बदरे आलम सहित खैरी उर्फ झुंगहवां के ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






