सिद्धार्थनगर/खेसरहा। विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन(भानु गुट) पिछले 12 दिनों से खेसरहा ब्लॉक परिसर में धरना दे रहे हैं।
इनकी विभिन्न मांगों में कहा गया है कि पूरे विकास क्षेत्र में शौचालय मानक के विपरीत बन रहे हैं, सभी गावो में कितने पौधे रोपित किये गए इसकी सूचि, ग्राम सभा भैसा और मरवाटिया में मनरेगा, राज्य वित्त, चौदहवाँ वित्त के अंतर्गत आय व्यय का ब्यौरा सहित इनकी कुल आठ मांगे हैं।
संगठन के लोगो का कहना है कि अभी तक किसी भी समस्या का निदान नहीं किया गया है। न ही किसी अधिकारी ने इस सम्बन्ध में कुछ कहा। जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक अनशन जारी रहेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यार मोहम्मद, इन्द्रजीत दि्वेदी संगठन मंत्री, हरी प्रसाद शुक्ल, शीतल प्रसाद, अमरावती, भोला आदि तमाम किसान यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






