संतकबीरनगर/धर्मसिंहवा। कस्बे में गरगज ( बौद्ध स्तूप ) को लेकर चर्चा होती रहती है। यदि शासन स्तर से पहल होती है तो इसे पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा मिल सकता है। टाऊन एरिया की श्रेणी में आ सकता है। क्षेत्र के लोगो ने तमाम कयास लगाए हुए हैं। भारतीय प्राचीन ग्रंथों में स्पष्ट रूप से मानव के विकास, सुख और शांति की संतुष्टि व ज्ञान के लिए पर्यटन को अति आवश्यक माना गया है। इस संबंध में कई सालो क्षेत्र के लोगो व पुरातत्व विभाग में चर्चा का विषय रहा। इसी कड़ी में मेहदावल राकेश सिंह बघेल को लोगों ने अवगत कराया उन्होंने शासन स्तर पर पहल की बौद्ध स्तूप को लेकर पिछले दिनों अधिकारियों संग स्थलीय निरीक्षण कराया बौद्ध स्तूप को पर्यटन स्थल निर्माण के रूप में लगने वाली लागत को लेकर खाका तैयार किया था। विधायक राकेश सिंह बघेल ने बताया था कि बौद्ध स्तूप पर्यटक स्थल के लिए प्रस्ताव मंजूर हो गया है जल्द ही सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जिसका आगणन कार्य सोमवार (दिनांक 16-09-2019) को शुरू हो गया। जलनिगम अधिकारियों ने सुंदरीकरण में लगने वाली लागत का सर्वे किया। जल निगम ईकाई सीएनडीएस के जेई जय हिन्द पासवान ने अपने तमाम कर्मचारियों के साथ बौद्ध स्तूप के पास होने वाले विकास कार्यों का सर्वे किया बताया कि बौद्ध स्तूप को मुख्य मार्ग से जोड़ना,चारों तरफ से इन्टरलाकिंग मार्ग, पोखरे के चारों तरफ घाट का निर्माण, बाउंड्री सहित विद्युतीकरण आदि मूलभूत सुविधाओं को शामिल किया गया है सर्वे कर शासन के स्वीकृति के लिए भेज दी जाएगी, स्वीकृति के उपरांत सुंदरीकरण और संरक्षण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






