सिद्धार्थनगर/खेसरहा। 14 सितंबर से 20 सितंबर तक विद्यालयों में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को खेसरहा कस्बे में स्थित विकास इंटर कॉलेज में छात्रों को स्वछता की शपथ दिलायी गई। साथ ही विद्यालय के अध्यापकों सहित छात्रों ने कमरों और परिसर की साफ़ सफाई की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश सिंह ने शिक्षकों, छात्र / छात्राओं एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई | साथ ही यह भी कहा कि सफाई स्वास्थ्य के लिए लिए अत्यंत जरूरी है। विकास इंटर कॉलेज काफी बड़ा है। लेकिन छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ प्रत्येक कमरे की सफाई की। कुछ ही पलों में परिसर सहित सभी कमरे साफ़ हो गए। 14 सितंबर को भी छात्रों को स्वछता की शपथ दिलायी गयी थी। इस दौरान विद्यालय के छात्र कन्हैया, मोहित, राजेश, संतोष सहित अध्यापक प्रकाश सिंह, यदुनंदन, विनोद यादव, रविन्द्र सिंह, हनुमान पांडेय आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






