सिद्धार्थनगर/खेसरहा। खेसरहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके मिश्रा ने किया। सीएमओ के साथ एनआरएचएम डिस्ट्रिक अकाउंट मेनेजर राजेश कुमार मिश्र भी थे। लगभग 11:30 बजे सीएमओ अस्पताल पहुचे। अस्पताल परिसर पानी से सराबोर था। अस्पताल की छत टपक रही थी। जिस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने स्वपीर और चपरासी को लगाकर छत पर लगे पौधों को उखाड़कर छत तुरन्त साफ़ करने हेतु निर्देशित किया। उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। जिसमे आलोक कुमार(एलटी), पूजा शुक्ल कंसल्टेंट पिछले तीन दिनों(14,15,16) से अनुपस्थित पाये गए। डॉ एचएम पांडेय और बीपीओ अमरनाथ गुप्ता सोमवार को अनुपस्थित पाये गए। । नर्स मेंटर दिव्यांनी और आरपी त्रिपाठी बिलंब से पहुचे जिस पर सीएमओ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा। ओपीडी की व्यवस्था से सीएमओ संतुष्ट दिखे। ओपीडी का चार्ज डॉ एमएम मिश्रा के जिम्मे था। दवा की स्थित की जानकारी के लिए रजिस्टर की गहनता से जांच की तथा कहा कि जो दवाएं उपलब्ध नही है, उनकी सूची आज शाम को ही मुझे उपलब्ध करा दी जाय। रजिस्टर को ढंग से मेंटेन न करने पर फार्मासिस्ट राजेंद्र चौधरी को निर्देशित किया कि सभी पर्चियों को प्रॉपर एक फाइल में रहें। साथ ही डॉक्टरों को सख्त हिदायद दी की बाहर से एक भी दवा न लिखी जाय। और न ही बाहर सें जाच कराया जाय। यह भी कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों स्वीपर, चपरासी, चौकीदार कितने है और कितने ड्यूटी पर लगाये गए हैं इसका एक चार्ट बनाया जाय। जिनकी ड्यूटी सामुदाएक स्वास्थ्य केंद्र पर नही लगी हो उन्हें तत्काल संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया जाय। खेसरहा सीएचसी पर कुल 3 फार्मासिस्ट है। राजेंद्र चौधरी, केएक शुक्ल, अमित कुमार त्रिपाठी। जिसमे से मौके पर राजेंद्र चौधरी ही थे। सीएमओ के पूछने पता चला की फार्मासिस्ट केएन शुक्ल जिला अस्पताल पर अटैच है और अमित कुमार त्रिपाठी बसंतपुर अस्पताल में अटैच है। जिस पर सीएमओ ने कहा कि बसंतपुर में इमरजेंसी नही चलती अतः जल्द ही अमित कुमार त्रिपाठी को खेसरहा वापस भेज दिया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट अकाउंट मेनेजर राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिसर में एक लाख रूपये का मिट्टी पाटने का कार्य दिखाया गया है फिर भी पूरे परिसर में पानी भरा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






